छपरा(सारण)। जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छपरा गांव में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं। सोमवार की रात में चोरों ने घर में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस दौरान करीब 6 लाख का जेवर, 45 हजार नकद एवं कपड़ा भी चोरी कर लिया है। जानकारी के अनुसार कंठ छपरा गांव निवासी गोरख दास के घर में चोरों ने सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की रात में घर के सभी सदस्य गर्मी की वजह से बरामदे में सोए हुए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के पीछे सेंध लगा दिया और घर में प्रवेश करने वाले मेन गेट बंद कर दिया। इसके बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गृह स्वामी गोरख दास की माने तो घटना सोमवार की रात्रि 12:00 बजे के बाद से लेकर 3:00 बजे के बीच की है। उन्होंने बताया कि घर में तीन बहू की 6 लाख से अधिक के जेवर, 45 हजार नकद एवं कपड़ा भी चोरी कर लिया है। मंगलवार की सुबह करीब 5:00 कर देखा तो मेन गेट अंदर से बंद था पीछे से लगा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था तब पता चला कि चोरों ने सेंध मारकर सभी सामानों को चोरी कर लिया है। यहां तक कि चोरों ने घर में रखे दूध को भी पी गए थे और बर्तन को बाहर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि सेंध मारने वाले जगह पर चोरों की तीन मास्क छूट गए थे। जिसे साक्ष्य के रूप में रखा हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना सहाजितपुर थाना को दिया गया। परंतु थाना के थानेदार घटनास्थल को जांच करने के बजाए कहा कि थाने में आकर आवेदन दे दीजिए देख लिया जाएगा। लेकिन स्थानीय चौकीदार की चोरी की घटना को पुष्टि करने के बाद पुलिस आयी और कागजी कोरम पूरा करके चली गई। चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए थाना पुलिस श्वान दस्ता से जांच करना भी उचित नहीं समझा। बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ पाती है या फिर यह घटना कागजी फाइलों में दब के रह जाती है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प