मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। 55021/22 सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा या सिवान से पटना जंक्शन के लिए दो जोड़ी नई मेमू सवारी गाड़ी की मांग को लेकर जनकल्याण समिति के सदस्यों में शुक्रवार को सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद से मिलकर मांगपत्र सौपा है। सौपे गए मांगपत्र में सदस्यों ने जनकल्याण समिति के द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया है कि दिघवारा स्टेशन कैम्पस में धरना देकर आक्रोश प्रकट करने के चार महीने बीत जाने के बाद भी कोई हल नही निकलता देख आगामी 05 अगस्त को दिघवारा स्टेशन परिसर में एकदिवसीय अनशन के माध्यम से आवाज बुलंद करेंगे। डीआरएम को मांगपत्र सौपने वालों में जनकल्याण समिति के संयोजक अनिल सिंह, अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, एवं कार्यालय प्रभारी तनुज सौरभ शामिल थें।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध