दरियापुर (सारण)। डेरनी स्थित बिधुत सब स्टेशन में बिधुत आपूर्ति रसूलपुर पावर ग्रिड से आती है लेकिन रसूलपुर से भेल्दी तक कही न कही फाल्ट होने पर प्रतिदिन बिजली कटती रहती है वही इन दिनों रोटेशन पर बिजली जल रही है वही एक लेकर दो घण्टे तक रोटेशन लगा दिया जाता है जिस वजह से उपभोक्ता को काफी परेशानी होती है रसूलपुर से भेल्दी जो 33 हजार वोल्ट आती है उसमें बराबर कोई न कोई तकनीकी गरबरी बनी रहती है पेट्रोलिंग के अभाव में 33 हजार के तार में गरबरी तबतक नही देखी जाती जब तक कोई फाल्ट न हो जाये जबकि पेट्रोलिंग मिस्त्री पर होने वाली खर्च व्यर्थ चला जाता है बराबर शट डाउन लिया जाता है भेल्दी मकेर अमनौर में कोई फाल्ट होतो डेरनी की बिजली बंद हो जाती है कब तक बंद रहेगी यह कोई नही जानता है डेरनी को सितलपुर से जोड़ा जाना अति आवश्यक है लेकिन विभाग के द्वारा इसलिए संभव नही है कि बहुत बड़ी बजट का यह कार्य है इसके लिए सांसद व विधायक अपनी फंड खर्च करे तो यह संभव हो सकता है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा