राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के सरायबक्स स्थित श्रीधर बाबा राधेकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से चल रहे नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम व राम-नाम संकीर्तन व हवन से सरायबक्स व इसके आस-पास का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। नाम जाप रूपी सागर में महिलाएं-पुरुष लगातार गोटा लगाकर खूद को धन्य करने में लगें हैं। प्रति वर्ष लगातार नौ दिनों तक चलने वाले इस अष्टयाम को ले बच्चे, बुढ़े, महिलाओं व युवकों में खासे उत्साह देखने को मिलती है। दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से ही राधे कृष्णा, शिव परिवार , हनुमान जी पूजन और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए भिड़ उमड़ी हुई थी। पूजन व संकीर्त्तन के लिए आए भक्तों के लिए हमेशा भंडारा चल रही है। दूरदराज से आए पुरुष व महिला श्रद्धालु परिक्रमा करने के बाद भंडारे में भोजन कर रहे हैं और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी कर रहे हैं|सन्त श्रीधर दास जी महाराज व उनके शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि विश्व कल्याण के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से अष्टयाम शुरू होती है। पूर्णाहुति सोमवार को होंगी। पूर्णाहुति के मौके पर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं|


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी