मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत दिघवारा के कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्रीमती नीतू देवी ने की। बैठक में उप मुख्य पार्षद लालमति देवी के साथ ही वार्ड नंबर 1 से 18 तक के सभी वार्ड पार्षद सम्मिलित हुए। बैठक समाप्ति के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दिघवारा द्वारा बताया गया की बैठक में निम्नलिखित एजेंडा पर चर्चा किया जो निम्न है 1. आय व्यय से संबंधित चर्चा 2. प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ना 3. नल जल बोरिंग एवं टंकी का निर्माण वार्ड नंबर 1 से 18 तक में 4. कार्यालय कार्य हेतु उपयोग में लाने के लिए चार पहिया वाहन की खरीद 5. संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत प्रकाश हेतु लाइनमैन की व्यवस्था करना 6. नगर पंचायत दिघवारा क्षेत्र में पे एंड यूज शौचालय का निर्माण करवाना 7. वार्ड नंबर 1 से 18 तक नाली गली योजना से वंचित जगह को चिन्हित कर नाली गली का निर्माण करना आदि। इस बैठक संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की विचार विमर्श के उपरांत बोर्ड के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए सहमति प्रदान की गई। जिसमें नगर पंचायत दिघवारा के दिघवारा बाजार में चिन्हित जगहों पर शौचालय निर्माण पे एंड यूज मोड में करने, 15 लख रुपए से कम का खर्च विभागीय व्यवस्था के द्वारा एवं 15 लाख से ऊपर का खर्च निविदा के द्वारा की जाएगी। जिसमें वार्ड नंबर 1 से 18 तक के विभिन्न योजनाओं के मध्य की राशि होगी। एक स्कॉर्पियो की खरीद कार्यालय कार्य हेतु की जाएगी। संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट एवं फ्लड मास्क के द्वारा प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने हेतु निवेदिता निकालना। प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु प्रकिया आरंभ करना। जब तक सफाई व्यवस्था हेतु नया एनजीओ का चयन निविदा के द्वारा नहीं हो जाती है तब तक कार्यरत एनजीओ का समय विस्तार रहेगा। नल जल योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से 18 तक बोरिंग एवं टंकी का निर्माण। प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रूप से नगर क्षेत्र एवं कार्यालय परिसर में चलता रहे इसके लिए बिजली सहायक की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। मालूम हो की नगर पंचायत दिघवारा का जब से चुनाव संपन्न हुआ तब से अब तक बोर्ड बैठक में समन्वय स्थापित नहीं हो पाने के कारण सारा विकास कार्य अब तक अवरुद्ध था बोर्ड बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी कर्मियों के साथ बैठक कर निर्णय लिए गए कार्यों का संपादन सुचारू रूप से हो सके इसका निर्देश दिया एवं उन्होंने बताया जितना भी विकास कार्य होना होगा उसमें मैं चाहूंगा कि मेरे माध्यम से कोई अवरुद्ध पैदा ना हो एवम सारे कार्य सुचारू रूप से चल सके । बोर्ड बैठक में मुख्य पार्षद श्रीमती नीतू देवी के अलावा उपमुख्य पार्षद लालमति देवी ,वार्ड पार्षद हरेंद्र राय, आभा देवी, राम भजन पंडित,पूनम देवी, सपना देवी ,प्रेम शिला देवी, मुनेश्वर राम, सुमित्री देवी ,रेखा देवी ,सुभद्रा देवी, मनोज कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मी देवी ,अमरावती देवी, चिंता देवी, शहजादी खातून, सरिता देवी,मीना देवी, सुधा देवी आदि उपस्थित हुए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण