पूर्वोत्तर रेलवे। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 12945/12946 वेरावल-बनारस-वेरावल साप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है। 02945 वेरावल-बनारस उद्घाटन विशेष गाड़ी का संचलन 11 सितम्बर, 2023 को वेरावल से किया जायेगा। 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस का नियमित संचलन 13 मार्च, 2023 से तथा 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस का नियमित संचलन 18 सितम्बर, 2023 को वेरावल से किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
02945 वेरावल-बनारस उद्घाटन विशेष गाड़ी 11 सितम्बर, 2023 सोमवार को वेरावल से 04.15 बजे प्रस्थान कर जूनागढ़ से 05.40 बजे, जेतलसर से 06.12 बजे, वडीया देवली से 06.36 बजे, कुकावाव से 07.01 बजे, चीतल से 07.31 बजे, खीजडिया से 07.46 बजे, लाठी से 07.59 बजे, धोला से 08.40 बजे, बोटाड से 09.25 बजे, धंधुका से 10.16 बजे, सरखेज से 12.01 बजे, अहमदाबाद से 13.45 बजे, नडियाद से 14.40 बजे, आनन्द से 14.57 बजे, छायापुरी से 15.45 बजे, गोधरा से 16.50 बजे, रतलाम से 19.20 बजे, नागदा से 20.30 बजे, शामगढ़ से 21.30 बजे, कोटा से 23.40 बजे, दूसरे दिन गंगापुर सिटी से 01.40 बजे, आगरा फोर्ट से 04.55 बजे, इटावा से 07.22 बजे, गोविन्दपुरी से 09.15 बजे तथा प्रयागराज जं. से 12.00 बजे छूटकर बनारस 14.35 बजे पहुँचेगी।
नियमित रूप से 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस 13 सितम्बर, 2023 से प्रत्येक बुधवार को बनारस से 07.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जं. से 10.10 बजे, गोविन्दपुरी से 12.55 बजे, इटावा से 14.25 बजे, आगरा फोर्ट से 17.00 बजे, गंगापुर सिटी से 20.25 बजे, कोटा से 22.40 बजे, दूसरे दिन शामगढ़ से 00.15 बजे, नागदा से 02.10 बजे, रतलाम से 02.45 बजे, गोधरा से 05.45 बजे, छायापुरी से 06.35 बजे, आनन्द से 07.14 बजे, नडियाद से 07.31 बजे, अहमदाबाद से 09.15 बजे, सरखेज से 10.36 बजे, धंधुका से 12.11 बजे, बोटाड से 13.16 बजे, धोला से 13.55 बजे, लाठी से 14.30 बजे, खीजडिया से 14.42 बजे, चीतल से 14.53 बजे, कुकावाव से 15.21 बजे, वडीया देवली से 15.51 बजे, जेतलसर से 16.15 बजे तथा जूनागढ़ से 16.40 बजे छूटकर वेरावल 18.45 बजे पहुँचेगी।
नियमित रूप से 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस 18 सितम्बर, 2023 से प्रत्येक सोमवार को वेरावल से 04.15 बजे प्रस्थान कर जूनागढ़ से 05.40 बजे, जेतलसर से 06.12 बजे, वडीया देवली से 06.36 बजे, कुकावाव से 07.01 बजे, चीतल से 07.31 बजे, खीजडिया से 07.46 बजे, लाठी से 07.59 बजे, धोला से 08.40 बजे, बोटाड से 09.25 बजे, धंधुका से 10.16 बजे, सरखेज से 12.01 बजे, अहमदाबाद से 13.45 बजे, नडियाद से 14.40 बजे, आनन्द से 14.57 बजे, छायापुरी से 15.45 बजे, गोधरा से 16.50 बजे, रतलाम से 19.20 बजे, नागदा से 20.30 बजे, शामगढ़ से 21.30 बजे, कोटा से 23.40 बजे, दूसरे दिन गंगापुर सिटी से 01.40 बजे, आगरा फोर्ट से 04.55 बजे, इटावा से 07.22 बजे, गोविन्दपुरी से 09.15 बजे तथा प्रयागराज जं. से 12.00 बजे छूटकर बनारस 14.35 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण