राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में विशेष शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर ने बताया कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 108 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में खून की कमी से गर्भवती महिलाओं को बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को फल व आवश्यक दवाएं दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। इस शिविर के सफल संचालन में डॉ गुंजन कुमार, डॉ इरफान अहमद, डॉ. तुलिका रानी, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ विकास कुमार, बीके चौधरी, ओमप्रकाश, मुन्ना मांझी, शाहिद अख्तर, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार दुबे आदि अन्य ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा