- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में दहेज के पांच लाख रुपये के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतिका फरीदपुरा गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी मोनी कुमारी बताई जाती है। इस संबंध में मृतका के पिता पटना जिले की दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी अवधेश सिंह ने अपने दामाद समेत आठ लोगों के खिलाफ तरैया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया है। जिसमें पति विजय सिंह, सास मराछो कुंअर, भसुर कपिल सिंह, कमलेश सिंह, देवर विनय सिंह, तथा रानी देवी, पींती देवी और तरुण कश्यप को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपनी पुत्री मोनी कुमारी की शादी वर्ष 2017 में विजय सिंह से हिंदू-रीति रिवाज के अनुसार किए हुए थे। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसके ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये के लिए उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे तथा प्रताड़ित करने लगे। जब वह इंकार करने लगी तो ससुराल वाले उसे मारपीट कर रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे। इस बात की जानकारी उन्हें होने पर जब वह देने में असमर्थता जताए तो पुत्री के देवर जो आर्मी में नौकरी करता है वह फोन कर बोला कि रुपये नहीं देती है तो उसकी हत्या कर दो, जिसकी सूचना उनकी पुत्री ने तीन दिन पहले उनको दी थी। इसी बीच रविवार की रात्रि में सभी आरोपियों ने मिलकर दहेज के रुपए के लिए उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दिए। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि आरोपी देवर विनय सिंह उनकी पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। वहीं बताया जाता हैं कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे तबतक पुलिस के पहुचने की भनक लगते ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं पुलिस ने विवाहिता के सास मराछो कुंअर को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उसे छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा