रुचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 4 में स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक परिसर में स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के सौजन्य से संस्था के अध्यक्ष डा. सत्यदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग दो सौ मरीजों का सुगर, बल्ड प्रेशर,अस्थमा, सी ओ पी डी, मौसमी सर्दी, खांसी, बुखार, हड्डी, जोड़ों के दर्द, पेट व नस आदि की बीमारियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच व उपचार के बाद मरीजों को मुफ्त में जरूरी दवाईयां उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर डा. केडी यादव, डा. पी. कुमार, डा.आर के यादव, डा.संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश सिंह, धीरज कुमार, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. यादव ने इस में शिविर में मरीजों का उपचार करने के लिए पहुंचे चिकित्सकों व समाजसेवियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि एकमा में गांधी जयंती के दिन 2 अक्तूबर को शिविर लगाकर मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर उन्हें दवा उपलब्ध कराया जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा