- सांसद सिग्रीवाल व एडीआरएम ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। गुरुवार को समय 7:10 मिनट पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं एडीआरएम आर के सिंह वाराणसी मंडल ने संयुक्त रूप से यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15113/15114 गोमतीनगर–छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे-मशरक रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव के बाद हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आपको बताते चलें कि राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस का ठहराव होने से खास तौर पर जिला गोपालगंज, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी के सीमावर्ती इलाकों से जुड़े लाखों की संख्या में आम लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।सांसद के अथक प्रयास के कारण ही विगत दो माह पहले लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का राजपट्टी स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है। जिसका लाभ यात्रा करने वाले क्षेत्र की जनता को मिल रही है। सांसद के कर कमलों के द्वारा राजापट्टी रेलवे स्टेशन नवनिर्मित यात्री शेड एवं वाटर पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर राय एवं मंच संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एडीआरएम बनारस मंडल आरके सिंह, एडीएम छपरा बीबी सिंह, पीओ अशोक कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार, भाजपा पार्टी के वरिष्ठनेता बृजमोहन सिंह, एन डी ए के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य, भाजपा पार्टी का वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सिंह, विजय आईटीआई के डायरेक्टर पप्पू सिंह सिग्रीवाल, मुखिया अजित सिंह, भाजपा नेता रजनीश कुमार पांडेय, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, किसान मोर्चा पूर्व जिला मंत्री व मशरक उत्तरी मंडल प्रभारी रवि रंजन सिंह मंटू, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, जिला युवा मंत्री दुर्गेश गुप्ता, धीरज कुमार सिंह,सुरेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता कुंदन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनियापुर नरेंद्र पाल, पूर्व मुखिया ललन मांझी, विजय मिश्रा, राजीव तिवारी,पूर्व मुखिया मोहन राय,रमेश सिंह, सरपंच मिथिलेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, कान्तु ठाकुर सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं रेलवे के शासन प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क