राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड अंतर्गत पंचायत करण कुदरिया में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा की शुभारंभ करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के तहत करण कुदरिया अवस्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर अमृत कलश में पंडित देवेंद्र दुबे से मिट्टी को लेते हुए मशरक मंडल उतरी के मंडल अध्यक्ष रामसागर राय को अमृत कलश प्रदान किया। इस संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत देश के कोने-कोने के हिस्सों से वीर शहीद एवं महापुरुषों के घर से 7500 सौ अमृत कलशों में लाए गए मिट्टी एवं पौधों को मिलाकर देश की राजधानी दिल्ली इंडिया गेट के समीप राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाया जाएगा यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत” का भव्य प्रतिक बनेगा। इस कार्यक्रम के तहत मंडल अध्यक्ष राम सागर राय एवं भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, भाजपा पार्टी के जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, भाजपा पार्टी का वरिष्ठ नेता अजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर मिश्रा शांडिल्य, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, स्वामीनाथ तिवारी, रमेश सिंह, जटा शंभू सिंह, मुखिया ललन मांझी, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री अखिलेश राम सहित भाजपा पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पंचायत करण कुदरिया, डुमर्सन सहित कई गांव का भ्रमण करते हुए शहीदों के घर से मिट्टी प्राप्त करने का कार्य किया। साथ ही साथ शहीदों के परिजन को सम्मानित भी किया।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क