- दो बाइक, दो कट्टा, कारतूस व मोबाइल जब्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया धोबिया गाछी में इकट्ठा होकर डकैती एवम लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो चाकू एवम 6 मोबाइल के अलावे तीन दिन पूर्व व्यापारी से लूटी गई बाइक एवम लूट की राशि का 15 हजार रुपया बरामद हुआ। सभी अपराधियों ने तीन दिन पूर्व मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर पर बाइक सवार सीमेंट व्यापारी के मुंशी को कट्टा दिखा एक लाख रुपए नगदी समेत बाइक छीनने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारा। घटना के बाद से ही सारण एसपी के निर्देश पर पुलिस लूट कांड की गहन जांच पड़ताल मे जुटी थी। जिस कारण जल्द ही उद्भेदन हो गया।गिरफ्तार अपराधियो मे मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी हरेंद्र राम का पुत्र बिट्टू कुमार, हरपुरजान गांव निवासी किताबुदीन अंसारी का पुत्र एकलाख अंसारी और गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हामिदपुर गांव निवासी कमख्या प्रसाद का पुत्र ओमप्रकाश कुमार, दिधवा गांव के राम प्रवेश राय का पुत्र विवेक कुमार और मुन्ना कुमार सिंह का पुत्र बीर भगत सिंह, सोनवलिया गांव के रामनाथ राय का पुत्र कमलेश कुमार शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा