राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वर मोड़ के समीप अवस्थित भुसावल बाबा के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठीयार के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारा में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सम्मिलित हुए एवं श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन करते हुए प्रसाद को ग्रहण किया। सांसद ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान का जन्म दैत्यों के संहार के लिए हुआ था। श्री कृष्णा भगवान अत्याचार करने वाले प्रलंबासुर, कंस जैसे कई दैत्यों का वध किए थे। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के बाद छठी का भी बहुत महत्व है। इस दिन लोग भक्ति भाव से लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और उनका नामकरण किया जाता है। श्री कृष्णा पूजा कमेटी के द्वारा भुआल बाबा परिसर में एक धर्मशाला भवन की मांग किया गया। सांसद महोदय ने कहा कि आप लोग कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कीजिए मैं धर्मशाला अवश्य बनवाऊंगा।छठियार कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी,भुआल बाबा मठ के साधु नायक दास,भाजपा नेता रजनीश कुमार पांडेय , किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, भाजपा युवा जिला मंत्री धीरज कुमार सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, युवा मंडल अध्यक्ष नंदन ओझा, भृगुनाथ चौधुर , विकास चौधुर, चंदन सिंह, गप्पू सिंह, चीकु सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में श्री कृष्ण भक्त उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव