अमनौर के रसूलपुर गांव में सब्जी बाजार का हुआ शुभारंभ, प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लगेगा बाजार
अमनौर (सारण)। देेश में आजादी के बाद पहली बार रसूलपुर गाांव सब्जी बाजार का आयोजन किया गया। बाजार का शुभारंभ राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने फीता काटकर किया। गाईड स्कूल रसूलपुर के प्रांगण में बाजार लगाया गया। जहां दर्जनों सब्जी विक्रेता, जेनरल सामग्री का विक्रेता,अंडा, मांस का विक्रेताओं ने अपना दुकान लगाया। बाजार के पहले दिन काफी संख्या में ग्रामीण खरीददार के लिए में बाजार आये और अपने जरूरत के अनुसार सामग्रियों की खरीदारी की। वहीं राजद नेता सुनील राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में ही ताजा व सस्ता सब्जी ,शुद्ध सामग्री मिलती है, जिस प्रकार से देश व राज्य में महंगाई, अराजकता, लूट अपहरण बढ़े हुए है, इस दौरान गांव के बाजार ही गरीबो के लिए उत्तम है। समिति के अध्यक्ष बीडीसी सदस्य अभिषेक कुमार राजू ने कहा बाजार में व्यवसायियों व ग्राहकों को हर सुुवधा उपलब्ध होगा, सभी व्यवसायियो को पांच लाख रुपया का समिति बीमा कराएगी।
सब्जी बाजार आज से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लगेगा। उक्त मौके पर मुखिया पति नागेंद्र प्रसाद, शिवनाथ महतो, प्रहलाद महतो, शत्रोहन गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, नीलमणि राय, मोहन भगत, निरंजन मिश्र, मो अंसारी, विश्वनाथ महतो, शंकर महतो, शंकर भगत समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन संजय मिश्रा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा