अमनौर में नियोजित शिक्षको ने दिया धरना, कहा: लड़ाई वेतनमान के साथ बिहार से नियोजन का मिटाना है कलंक
- बिहार सरकार युवाओ को नियोजन से जोड़कर जवानी छीन लेती है, जो बाद में आत्महत्या करने को विवश हो जाते है- प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी
अमनौर(सारण)।
प्रखंड के बीआरसी परिसर में 20 वे दिन हड़ताली शिक्षको को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षको के वेतनमान की मांगों को लेकर बिहार सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि सुशासन से अच्छा तो कुशासन की सरकार थी, जो बेरोजगारों को वेतनमान पर बहाली करती थी, नीतीश कुमार तो नियोजन पर युवाओ से कार्य लेकर जवानी निचोड़ लेती है, जो अंत मे उन्हें आत्महत्या को मजबूर होना पड़ता है। नियोजित शिक्षकों की लड़ाई वेतनमान के साथ-साथ नियोजन के कलंक से बिहार को छुटकारा दिलवाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार व शिक्षा मंत्री जनता को गुमराह कर रहे है। आज देश मे गरीबों के लिए अलग व अमीरों के लिए अलग-अलग कई स्तर के शिक्षा प्रणाली बनाई हुई है, अमीरों के बच्चे आइंस्टीन की जीवनी पढ़ते है। वही गरीबो के बच्चों के लिए नवी कक्षा के हिंदी में मनोज तिवारी मृदुल जो बगलवाली जान मारे ली गाना गए है, उनका जीवनी पढ़ाते है। इससे क्या गरीब के बच्चे आईएएस बन सकते है क्या? उन्होंने कहा कि अब हमलोग को गांधी मैदान में शिक्षा बचाओ बिहार बचाओ का आंदोलन करना पड़ेगा। ईपीएफ शिक्षको का मूल अधिकार है, जो व्यक्ति से काम करवाता है उसे ईपीएफ का लाभ देना होगा। नीतीश कुमार जी आप तो राज्य की शिक्षा को चौपट कर दिये और कहते है शिक्षक योग्य नही है, तो अयोग्य शिक्षकों की बहाली किसने किया। उन्होंने कहा कि सड़क, म्यूजियम, पार्क बनाने से राज्य का विकाश नहीं होती दूसरे देश के लोग राज्य मार्ग नहीं शिक्षा मार्ग देखने आते है।नियोजित शिक्षकों ने अपने नेताओं को फूल माला अंग वस्त्र के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र यादव व स्वागत गीत से अभिनन्दन मो ख़लीलु रहमान ने किया,उक्त मौके पर नीरज कुमार शर्मा,ब्रजेश यादव,प्रभात कुमार सिंह, अनिल सिंह, बीरेंद्र राय, अजित पाण्डेय, शम्भूनाथ प्रसाद, चमन तिवारी, संजय सिंह, राजेश कुमार, निजाम अहमद, जितेंद्र चौबे, सत्यनारायण साह, अशोक यादव, मनोरंजन सिंह, रवि शंकर, गीतेश्वर प्रसाद, आशुतोष कुमार सिंह, त्रिभुअन कुमार, शिमला यादव ,मंजू कुमारी, नारायणी कुमारी, अजय सिंह चौहान, ललिता कुमारी, मो रिजवान, अनन्तदेव हरिवंशी, अजय सिंह चौहान, हरेश्वर सिंह समेत सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण