छपरा (सारण)- हड़ताल के 19 वें दिन सीआरसी कन्या मध्य विद्यालय में धरना पर बैठे शिक्षकों ने मुंडन कराया।शिक्षकों ने अपने सर का बाल मुंडन करवाकर अपना आक्रोश प्रदर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मुन्ना प्रसाद ने कहा कि हमारी मांगो पर अबतक सरकार कोई पहल नहीं कर रही है। जिससे हम शिक्षकों में काफी नाराजगी है।जिसके आक्रोश में हमने आज मुंडन करवाया है।हमलोग मुख्यमंत्री सद्बुद्धि यज्ञ और हवन भी कर चुके है।।ज्ञातव्य हो कि लगातार 17 फरवरी से बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आहवाहन पर प्रखण्ड के शिक्षक हड़ताल पर है। प्रतिदिन शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी कर सीआरसी पर धरना दे रहे है। शिक्षकों का कहना है कि जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है हड़ताल जारी रहेगा। उक्त मौके पर रंजीत सिंह, मुन्ना प्रसाद, अनिल कुमार यादव, राजेश सिंह, किरण कुमारी, राकेश कुमार यादव, अजय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, मो.रेयाज, पवन सिंह, सर्वजीत सिंह, टिंकू कुमारी, सुनीता कुमारी, सब्या खातून, सलमा खातून, सच्चितानन्द सिंह,राजेश प्रसाद,मासूम अली सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा