गिरफ्तार शराब धंधेबाज के निशानदेही पर पुलिस ने पकड़ा 720 बोतल विदेशी शराब
तरैया(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शामपुर ढ़ाला के समीप बाईक से विदेशी शराब लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक सगुनी गाँव निवासी जटू सहनी है। जिसके निशानदेही पर सगुनी गाँव के दियर से पुलिस ने लगभग 30 कार्टून अँग्रेजी शराब कुल 720 बोतल बरामद किया है। जिसकी कुल मात्रा लगभग 270 लीटर है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम दियरा बाँध पर गस्त कर रही थी।उसी समय जटू सहनी बाइक से गुजर रहा था। बाइक के पीछे प्लास्टिक के बोड़े में कुछ लदा हुआ था। वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसका पीछा कर पकड़ लिया गया। तो देखा गया कि बोड़े में विदेशी शराब है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दियरा क्षेत्र में बना एक झोपड़ी में छापेमारी किया गया। जिसमें लगभग आठ कार्टून अँग्रेजी शराब और कंचन राय के बथान से ट्रैक्टर पर लदा 20 कार्टून अँग्रेजी शराब ट्रैक्टर सहित जप्त कर लिया गया है।कुल 30 कार्टून अँग्रेजी शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि होली के अवसर पर सप्लाई करने के लिए दियरा में कंचन राय,जटू सहनी एवं अन्य शराब माफियाओं द्वारा विदेशी शराब भंडारित किया जा रहा था।जिसे होली पर सप्लाई करने की इनकी योजना थी। अभी निशानदेही पर अन्य जगह छापेमारी की जा रही है। इसमें संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा