छपरा(सारण)। जिले के दाउदपुर में असामाजिक तत्त्वों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार के रात असामाजिक तत्वों द्वारा अम्बेडकर के मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। मामले का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ जब मूर्ति और स्मारक स्थल निर्माता पूजा करने के लिए गया। घटना दाऊदपुर थाना क्षेत्र के नासिरा पंचायत स्थित तकिया गांव में घटित हुआ है। घटना के बाद आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। अम्बेडकर के मूर्ति का सर स्मारक स्थल से तीन किलोमीटर दूर बरवां गांव के बगीचे से बरामद किया गया है। नासिरा पंचायत के तकिया गांव निवासी रामनाथ मांझी द्वारा अपने निजी कोष से भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति का निर्माण कराया गया है। निर्माणकर्ता रामनाथ मांझी कोहरा बाज़ार पर एक निजी विद्यालय में प्राइवेट गार्ड का नौकरी करते है। आपने आमदनी से रुपये का बचत करते हुए 12 महीने में इस स्मारक स्थल और अम्बेडकर के मूर्ति का निर्माण कराए थे। रामनाथ मांझी प्राइवेट गार्ड के नौकरी के अलावे अपने एकलौते बेटे के साथ खेती किसानी का कार्य करते है। स्मारक स्थल का निर्माण होने के बाद उत्तरप्रदेश के मऊ से मूर्ति मंगाकर स्थापित किये थे। स्मारक स्थल का उद्घाटन स्थानीय नेताओ द्वारा 14 अप्रैल 2023 को किया गया था। उद्घाटन के 6 महीना बाद क्षतिग्रस्त किए जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते को मौके पर लाया गया, खोजी कुत्ते द्वारा और सामाजिक तत्वों की पहचान के लिए खोजी कुत्ता इधर-उधर भटकते रहा लेकिन कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प