छपरा में पैक्स अध्यक्ष को आपसी विवाद में पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापामारी
छपरा(सारण)। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक पैक्स अध्यक्ष को पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के सदर छपरा प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में सोमवार की शाम आपसी विवाद में पैक्स अध्यक्ष की ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा निवासी धनंजय सिंह के रूप में हुई है। जो खलपूरा बाला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं। हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भतीजा बताया जा रहा है। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में पुलिस और जानने वालों का जमावड़ा लग गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी
मृतक के भाई ने कहा कि सोमवार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे और ईं- पत्थर से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लग गई। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है। पूर्व में भी दोनों पक्ष में मारपीट हो चुकी है। पंचायती कर मामले को शांत करा दिया गया था।
आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के खालपूरा गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। परीजनों के आवेदन पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा