छपरा(सारण)। केंद्रीय विद्यालय छपरा के प्रबंध समिति की बैठक समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग आवश्यकता अनुसार प्रिंसिपल के साथ बैठक कर जी प्लस 5 भवन का मॉडल एस्टीमेट तैयार करेंगे। नया भवन वर्तमान में परिसर में ही जर्जर भवन की जगह पर बनवाया जाएगा। जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जल जमाव की समस्या के निदान के लिए बुडको एवं नगर आयुक्त को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के नाले को नमामि गंगे के तहत बनने वाले नाले से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया। फरवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद दिवस के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात डीएम ने केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया।


More Stories
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम
बनियापुर में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह