छपरा(सारण)। जिलाधिकारी अमन समीर के निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान सलाहकारों के चयन के लिए पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त के आलोक में ऑन लाईन आवेदन प्राप्त हुए थे। न्यायालय में मामला लम्बित होने के कारण चयन प्रक्रिया पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गई। कृषि निदेशक, बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के निर्देश के आलोक में किसान सलाहकार के चयन प्रक्रिया को उसी स्तर से पूर्ण करने का निदेश प्राप्त हुआ, जिस स्तर पर विभाग द्वारा रोक लगाई गई थी। चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए काउन्सिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें 45 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुल 41 पदों, जो सभी अनारक्षित कोटि के हैं, पर चयन प्रक्रिया की जानी है। काउन्सिलिंग के पश्चात 10 अभ्यर्थियों, जिनके द्वारा विज्ञापन की शर्त को पूर्ण नहीं किया गया, उनको अंतिम मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किया गया। शेष 35 अभ्यर्थियों के चयन के लिए आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 को जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, किसान सलाहकार चयन समिति, सारण, छपरा द्वारा निर्णय लिया गया।


More Stories
भारत निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केंद्रित: सचिव
मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक