- लोकसभा चुनाव को ले पांच केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण
- डीडीसी दिखीं कुशल प्रशिक्षक की भूमिका में, कार्यो से कराया अवगत
- प्रशिक्षण केंद्र पर बनाए गए फैस्लीटेशन सेंटर का धिकारियों ने किया निरीक्षण
- मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
छपरा(सारण)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आयोजित कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण रविवार को शहर के पांच केंद्रों पर प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कोषांग की वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने जिला स्कुल केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वह एक कुशल प्रशिक्षक की भूमिका में दिखीं। उन्होंने ट्रेनिंग के आदर्श मॉड्यूल प्रश्नोत्तरी विधि को अपना कर जहां प्रशिक्षुओं का ध्यान केंद्रित कराते हुए विषय प्रवेश कराया। वहीं उनको जानकारी को आत्मसात हो जाने की टेक्निक इस्तेमाल करते हुए वार्तालाप विधि का प्रयोग किया। उन्होंने पूछा कि आप पार्टी मिलान और ब्रीफिंग के लिए कब और कहां पहुंचेंगे। उसके बाद कहां जाएंगे। ईवीएम रिसीव कौन-कौन और कहां से करेगा। इवीएम रिसीव करते ही कहां के लिए प्रस्थान करेंगे। डीडीसी प्रियंका रानी ने बिन्दुवार विभिन्न कार्यो को चरणबध्द तरीके से स्पष्ट किया। उन्होंने बूथ पर पहुंचने से प्रारम्भ कर माॅक पोल, वास्तविक मतदान, प्रत्येक दो घंटे पर पीओ ऐप्प से वीटीआर की रिपोर्टिंग, मतदान की समाप्ति और मशीनों के बाजार समिति कलेक्शन सेंटर पर जमा कराने तक के कार्य पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आपको अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। इसलिए आपका आचार व्यावहार भी बिल्कुल संयमित और आदर्श होना चाहिए। ईवीएम के साथ जबतक रहें बिल्कुल सतर्क और संवेदनशील रहें। इसके अतिरिक्त एडीएम पीजीआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा करते हुए प्रशिक्षुओं को मतदान के की-पॉइंट से अवगत कराया। उन्हें प्रशिक्षण बुकलेट को गहनता अध्ययन कर भरे हुए तमाम फॉर्मेट के नमूने के अनुसार प्रैक्टिस कर समझ लेने को कहा। मास्टर ट्रेनर को प्रत्येक कर्मी को इवीएम का हैंड्सऑन करवाने और प्रशिक्षण का समापन कोश्चनाएर भरवा कर करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थलों और समाहरणालय में बनाए बनाए गए फैस्लीटेसन सेंटर सह पोस्टल बैलेट मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी को जरूरी हिदायत दी। ज्ञात हो कि जिला के कुल पांच सेंटर पर कुल 13 हजार 805 पीओ, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री और माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण मंगलवार तक आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिला स्कुल के 13 कमरों में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक रामाधार कुमार व डॉ विनय प्रताप सिंह, बी सेमिनार के 10 कमरों में विनय तिवारी व सुशील कुमार, सारण एकेडमी के आठ कमरों में अजित कुमार सिंह व शुभनारायण ओझा, ब्राह्मण स्कुल के 10 कमरों में राजीव कुमार चौधरी व श्याम सुंदर उपाध्याय तथा राजपूत स्कुल के 13 कमरों में विजय विज्येंद्र व मंटु कुमार के नेतृत्व में कुल 106 मास्टर ट्रेनर मुस्तैदी से प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को केंद्र प्रभारी बनाने के साथ ही इवीएम पहुंचाने और प्राप्त करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। शनिवार को कुल 1464 मतगणना सहायक, सुपरवाइज़र और प्रेक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद