- 13 मई को प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को ले शहर के अन्दर एवं बाहर यातायात के लिए बदला ट्रैफिक प्लान, देखें मैप
छपरा(सारण)। लोकसभा आम निर्वाचन में बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के हवाई अड्डा में चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था संधारित करने को लेकर नया रूट प्लान बनाया है। जिसके तहत हीं वाहनों का शहर में एवं कार्यक्रम स्थल की ओर प्रवेश होगा। जानकारी के अनुसार
1. छपरा शहरी क्षेत्र में भारी / मालवाहक वाहनों एवं सवारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। बसडीला मोड़ से ब्रम्हपुर के तरफ, बलिया मोड़ (मांझी) से रिविलगंज के तरफ, उमधा चौक से मेथवलिया एवं श्यामचक के तरफ, कृष्णा चौक (खैरा) से मेथवलिया के तरफ, झंगा चौक (डोरीगंज) से विशुनपुरा-मुफ्फसिल के तरफ, दरियापुर से परसा के तरफ, सोनहों से भेल्दी-गरखा के तरफ सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. मांझी, रिविलगंज, एकमा एवं सिवान से आने वाले सवारी वाहन ब्रम्हपुर मोड़ तक मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक पटना, मुजफ्फरपुर, मशरक, मढ़ौरा, गरखा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक आरा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी वाहन रौजा मेला तक ही आयेंगे। उसके आगे सभी प्रकार के सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. वी०वी०आई०पी० /मीडिया के वाहनों का पार्किंग स्थल हवाई अड्डा परिसर के अन्दर रनवे के दक्षिण-पुरब पुलिस केन्द्र वाली चहारदिवारी के सटे चिन्हित किया गया है। वी०वी०आई०पी० पार्किंग में गाडी पर वी०वी०आई०पी० पार्किंग स्टीकर धारक को हीं प्रवेश दिया जायेगा। सभा में भाग लेने वाले वी०आई०पी० व अन्य व्यक्तियों के वाहनों के लिये जयप्रकाश विश्वविद्यालय के समीप (मानचित्र के अनुरूप) सड़क के दोनों तरफ पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है।
4. इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ब्रह्मपुर के तरफ से आने वाले व्यक्तियों के बड़ी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पी०एन० सिंह, इंटर कॉलेज तथा उक्त मार्ग से आने वाले छोटे वाहनों के लिए होमियापैथिक कॉलेज का मैदान, जगदम्ब कॉलेज में, मेथवलिया के तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बाजार समिति में, भिखारी ठाकुर चौक के तरफ से आने वाले वाहनों के लिये सेवा सदन (BLIND SCHOOL) एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय के परिसर में पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया हैं।
5. भेल्दी गरखा रोड पर यातायात का अधिक दबाव होने पर वाहनों को खरिदहा चौक (भेल्दी) से जलालपुर चौक, रसूलपुर बाजार, शिवगंज चौक, पटेढ़ा के रास्ते मेथवलिया चौक के तरफ भेजा जाएगा।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद