कार्यक्रम पदाधिकारी ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय में किया पौधारोपण
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। वर्तमान परिवेश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है। पेड़ो से न सिर्फ हमे फल और छाया प्राप्त होती है। बल्कि देश में बढ़ती प्रदूषण को कम करने और प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में भी पेड़ पौधे काफी सहायक सिद्ध होते है। उक्त बातें मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए कही। कार्यक्रम पदाधिकारी ने पौधा लगाए, हरियाली लाये’ के संकल्प के साथ पृथ्वी दिवस के मौके पर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया। वही प्रमुख प्रतिनिधि मणिभूषण ओझा उर्फ लुड्डू ओझा ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे जिस रफ्तार से पेड़ो की कटाई हो रही है उस अनुपात मे वृक्षारोपण का कार्य नही हो रहा है। जो आनेवाली पीढ़ी के लिये परेशानी का सबब होगा। ऐसे में हम सभी लोगों का नैतिक कर्तब्य है कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करें। मौके पर मनरेगा जेई साकेत कुमार, लेखापाल बिपिन कुमार, मणिभूषण ओझा सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन