छपरा(सारण)। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप घर से कोर्ट जा रहे हैं दो वकीलों को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत दोनों वकील पिता-पुत्र बताये जा रहे हैं, जो कि मुफसिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया गांव निवासी 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र की सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट जाने के क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने दुदहिया पुल के समीप घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना के संदर्भ में फिलहाल कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वही अस्पताल में कोर्ट के पीपी समेत वकीलों का हुजूम उमड़ गया है। बताया जा रहा है कि रमन अयोध्या प्रसाद यादव को एक गोली लगी है, जबकि उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव को तीन गोली लगी है। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है। अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या का मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों अधिवक्ता एक ही बाइक पर सवार होकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया स्थित अपने घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ कदम की दूरी पर दुदहिया पुल के समीप घात लगाए अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव को एक गोली तो उनके पुत्र सुनील कुमार यादव को तीन गोली लगने की बात बताई जा रही है। जिसके कारण दोनों को सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं जिला पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। अधिवक्ताओं की हत्या के बाद सारण जिला अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो उठा और कोर्ट का काम छोड़कर सीधे अस्पताल में पहुंच गये। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तब तक वह लोग कोर्ट के कार्य का बहिष्कार करेंगे। वही सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और उनकी सूचना के बाद एएसपी भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा