छपरा (सारण)। जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडीया से करीब 09 लाख लूटकांड का सारण पुलिस ने करीब चार दिनों में सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि बीते 3 जून को जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार बंद अपराधियों ने करीब 10 लाख लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद कांड का उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और अनुसंधान के बाद टीम उन अपराधियों के पीछे लगी थी।
अपराधियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस व लूट के 2.62 लाख रुपए किया बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी प्रीतम कुमार राय, मणिसिरिसिया गांव निवासी जानू कुमार साह, गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबग्घा गांव निवासी मनीष कुमार राय एवं रुस्तमपुर गांव निवासी पिंटू कुमार राय शामिल हैं। जिनके पास से लूट की रकम में से 2 लाख 62 हजार रुपए, तीन देसी कट्टा, एक पाइपगन एवं 11 जिंदा कारतूस के साथ लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक एवं उनके द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं। उन्होेंने बताया कि गिरफ्तार प्रीतम कुमार राय ही इस लूट कांड का मास्टरमाइंड है. जिसके खिलाफ अमनौर रिविलगंज, नगर, गौरा, बनियापुर सहित अन्य थानो में करीब डेढ़ दर्जन लूट के आपराधिक मामले दर्ज है. जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
03 जून को अपराधियों ने लूटा था बैंक
बता दें कि 3 जून को अमनौर थाना अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाड़े बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने करीब 09 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। करीब दर्जनभर अपराधी हथियार से लैस होकर सेंट्रल बैंक पहुंचे थे और बैंक में घुसकर सभी को कवर करते हुए कैशियर के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तबतक सभी अपराधी इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस सभी क्षेत्रों की नाकेबंदी कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों के पीछे लगी थी और सफलता भी मिली।
एसआईटी में पुलिस होंगे पुरस्कृत
अनुसंधान दल में नरेश पासवान, अनु.पु.पदा. मढ़ौरा-1, पु.नि. मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना, पु.नि. रंणधीर कुमार सिंह-01, जिला आसूचना ईकाई, सारण, पु.नि. शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, गरखा थाना, पु.नि. शिवशंकर कुमार, एस.टी.एफ. पटना, पु.अ.नि. पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, प्र.पु.अ.नि. जयंत कुमार सिंह, अमनौर थाना, पु.अ.नि. अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु.अ.नि. आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तरैया थाना, पु.अ.नि. अमान अशरफ, गरखा थाना, पु.अ.नि. मंटु कुमार, गरखा थाना, सि.-75 ब्रजेश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, सि-275 विकाश कुमार, तकनीकी शाखा, जे.सी.-158 दिग्विजय, एस.टी एफ., पटना, सि.-1056 उदय कुमार ठाकूर, जिला बल सारण, सि.-931, रजनीकांत पासवान, जिला बल शामिल थे।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद