- सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से काटकर की गई तीन की हत्या
- घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक महिला बची, चल रहा इलाज
- ग्रामीणों में दहशत, पुलिस महकमें में खलबली
छपरा(सारण)। जिले में ट्रीपल मर्डर से दहल उठा है। तीनों मर्डर सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से काटकर की गई है। हालांकि इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक महिला बच गई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उसका उपचार एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पूरा मामला सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत धनाडीह गांव का है। जहां, पिता और उसकी दो पुत्री की धारदार हथियार से मार-मार कर हत्या कर दी गई है। जबकि नींद खुलने के बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाई है। हालांकि वह फिलहाल इलाजरत है। मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। गंभीर स्थिति में महिला को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह महिला के मौखिक बयान के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि जानकारों की माने तो उनके द्वारा हत्या की बात स्वीकार भी कर ली गई है। फिलहाल जांच जारी है। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है।
तिहरे हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया यह तो फिलहाल जांच का विषय है। लेकिन तिहरे हत्याकांड का दहशत गांव में इस प्रकार है कि गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है और पुलिस को देखते ही कन्नी काट जा रहा है। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आलम यह है कि गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद एक भी ग्रामीण अथवा पड़ोसी भी पोस्टमार्टम कक्ष नहीं पहुंचा है। जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तिहरे हत्याकांड का गांव में कितना दहशत है।
More Stories
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का लगा ताता