मानोपाली मे धमई नदी का बांध टूटने से की सुचना पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मानोपाली मे धमई नदी का बांध टूटने से र्दजनो परिवारो के बाढ़ की चपेट मे आने की सुचना पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राज्य परिषद सदस्य सह जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा तथा पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया। सांसद ने पीड़ित व विस्थापित दर्जनों परिवारों से मिलने बाइक से पहुंच उनका हाल जाना। जानकारी हो कि पिपरा के बाद अब मानोपाली भी बाढ़ की चपेट मे आ गया है। नदी का पानी रविवार को एनएच पर चढ़ गया। एनएच पर पानी की तेज बहाव के कारण सड़के कई जगह दड़क गई है। यदि पानी की तेज धारा में कमी नई आई तो सड़क कभी भी टूट सकता है एंव आवागमन पूर्णतः अवरूद्ध हो सकता है.जिसका निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने पीड़ित तथा बाढ़ की वजह से विस्थापित लोगों की समस्या के समाधान के लिए एक दर्जन केंद्रों पर सामुदायिक कीचेन शुरू कराने का आश्वाशन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि स्थानीय अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान दिए होते तो बांध टूटने से बचाया जा सकता था. बाढ़ से फसलों को हुई भाड़ी नुकसान को देखते हुए सांसद ने किसानों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाता। वहीं किसानों को बाढ़ राहत की तमाम सुविधाओं को मुहैया कराने की बात भी सांसद द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि प्रावधान के मुताबिक फसलों की नुकसान झेल रहे किसानों को छह हजार रुपये की अनुदान राशि भी दी जाएगी साथ ही बनियापुर को बाढ़ आपदा घोषित करने के लिए जिलाधिकारी से बात किया जाएगा। बीरेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर रिपोर्ट भेजवाया गया है जांचोपरांत सामुदायिक कीचेन शुरू कर दी जाएगी. वे स्वयं लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर आपदा पीड़ितो की मदद में लगातार जूटे हैं। तारकेश्वर सिंह ने कहा कि पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी। मौके पर भाजपा नेता अजित सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मंगलभूषण सिंह, पूर्व मुखिया मोहन राय, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, राकेश सिंह, जगन्नाथ सिंह, गुड्डू सिंह, रामबाबू कुशवाहा सहित दर्जनों थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि