भेल्दी(सारण)। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में अपने ननिहाल आए एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक मकेर थाना क्षेत्र के पीर मकेर डीही गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार सोनू पहले अपने मामा के घर चांदपुरा ही रहकर पढ़ाई करता था। जहां एक लड़की से वह प्रेम करने लग गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहां सुनी और पंचायती भी हुई। इसके बाद सोनू अपने घर चला गया।15 अगस्त को अपने घर से सुबह मामा के पास घूमने आया था, इसके बाद उसी दिन शाम करीब सात बजे से वह गायब हो गया। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करना शुरू कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने के बाद थाना आ गई। शुक्रवार की सुबह घर के सामने ही बगीचे में एक पेड़ के डाल से लटका हुआ उसका शव बरामद हुआ। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।सूचना पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान भी मौके पर पहुंच पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों से गहनता से पूछताछ कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों के आदेश से मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी जांच कर सैंपल इकट्ठा कर ले गई। परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी।
हत्या कर दिया गया आत्महत्या का रूप
सोनू रात से ही गायब था जहां उसकी हत्या करने के बाद शव को उसके घर के सामने बगीचे में उसके गर्दन में साड़ी लगाकर पेड़ के डाल से लटका दिया गया था। हत्यारों ने यह दिखाने का प्रयास किया की उसकी हत्या नहीं बल्कि उसने खुद आत्महत्या किया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मकेर स्थित राजेंद्र विद्या मंदिर के नवीं के छात्र सोनू की ममहर में हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना होने पर आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए। उसके घर पर जैसे ही उनके पुत्र की हत्या की सूचना मिली कि वह मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र से लिपटकर रोने लगे। मां पुष्पा देवी पुत्र से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। नानी उर्मिला देवी भी गम में डूबी हुई थी। मामा मामी भाई रिशु बहन काजल सोनू की मौत के बाद गम में डूबे हुए थे।
परिजनों की सूचना पर रात में पहुंची थी पुलिस
सोनू घर से गायब था तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जता पहले पुलिस को सूचना दिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर प पांच लोग पुलिस हिरासत में हुंची शुरुआती जांच के बाद पुलिस चली गई।
पांच लोग पुलिस हिरासत में
पुलिस को जैसे ही हत्या की सूचना मिली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच जांच के क्रम में जो जानकारी मिली उसके बाद गांव के हैं पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।जिस लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह उसकी मां और तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम