बनियापुर प्रखण्ड के समाजसेवी के सहयोग से बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुरारपुर गांव निवासी व समाजसेवी जमादार राय के सहयोग से रविवार को बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सरेया पंचायत के सरेया और अमाव गांव में सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसमें सूखा रासन के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामग्री की पैकिंग की गई थी। हालांकि इन इलाकों में बिगत एक सप्ताह से गंडकी नदी का पानी प्रवेश करने से सैकड़ो परिवार जलजमाव के बीच गुजर करने को विवश है। मगर अबतक प्रशासनिक स्तर पर लोगों को राहत पहुँचाने के लिये कोई पहल नही की गई है। ऐसे में समाजसेवी के प्रयास से राहत सामग्री प्राप्त कर पीड़ित लोग काफी प्रसन्न दिखे। मौके पर नरेंद्र राय, हरी राय, योगेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, लक्ष्मण व्यास, कामेश्वर व्यास, बजरंग सिंह, नीरज कुमार, संतोष कुमार, परमानंद राम, रवि कुमार, मंटू यादव, विकास यादव, बृज किशोर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि