15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह
- जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ एवं कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- आगामी 7 दिनों तक जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को भूकम्प की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में किया जायेगा जागरूक
छपरा(सारण)। 15 से 21 जनवरी तक म भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को भूकंप आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगामी 7 दिनों तक 10 जागरूकता रथ एवं कला जत्था विभिन्न प्रखण्डों में जाकर लोगों को भूकम्प की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं जिला आपदा शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम