छपरा(सारण)।श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में HipHop media House Pvt.Ltd, के द्वारा Sales Executive पद हेतु चयन करेगी l इस पद के लिए पात्रता: 12वीं + Bike+ DL . आयु: 18 से 48 वर्ष Job Location – All Bihar. चयन के माध्यम : साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 15500/- रुपये वेतन + इंसेंटिव का लाभ मिलेगा। मुफ्त ज्वाइनिंग, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे l ड्राइविंग लाइसेंस एवं बाइक होना जरूरी है। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो , नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है l अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है ।


More Stories
डॉ अम्बेडकर जयंती पर तेनुआ पंचायत के महतो मुसेहरी महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का हुआ अयोजन
डॉ. अंबेडकर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने से ही समाज में आएगी समानता
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित