छपरा(सारण)।श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में HipHop media House Pvt.Ltd, के द्वारा Sales Executive पद हेतु चयन करेगी l इस पद के लिए पात्रता: 12वीं + Bike+ DL . आयु: 18 से 48 वर्ष Job Location – All Bihar. चयन के माध्यम : साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 15500/- रुपये वेतन + इंसेंटिव का लाभ मिलेगा। मुफ्त ज्वाइनिंग, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे l ड्राइविंग लाइसेंस एवं बाइक होना जरूरी है। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो , नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है l अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम