छपरा(सारण)। जिलाधिकारीअमन समीर द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 51 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। सभी आवेदकों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 24 आवेदन, नगर विकास विभाग से संबंधित 3 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 2 आवेदन, आपूर्त्ति विभाग से संबंधित 2 आवेदन, सामान्य शाखा से संबंधित 2 आवेदन, स्थापना शाखा से संबंधित 1 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 1 आवेदन, विधि विभाग से संबंधित 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 1 आवेदन, समाज कल्याण से संबंधित 1 आवेदन, ग्रामीण विकास से संबंधित 3 आवेदन, अभिलेखागार से संबंधित 1 आवेदन, सदर अनुमंडल से संबंधित 1 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित 08 आवेदन दिये गए। सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी