- नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा कुल रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
- नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं होना आवश्यक होगा
छपरा(सारण)। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के द्वारा दिनांक 30 मई 2025 को नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय, छपरा में किया जाएगा। इस नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा जॉब लोकेशन छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जॉब लोकेशन के लिए रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा। वेतन -10,000 से 14500 रुपये TA ओर DA भी देय होगा । नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ