रिश्तेदारी में आकर मारपीट करने वाले भेजे गए जेल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल निवासी अवधेश कुमार सिंह ने खैरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सूचित किया है कि धुपनगर निवासी रामेंश्वर सिंह के पुत्र चंदन सिंह,जुलुम सिंह से पुत्र रामेश्वर सिंह के द्वारा अपने रिश्तेदार को बुलाकर जो बनियापुर थाना क्षेत्र के हुरहरा ग्राम निवासी शैलेश सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह,जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी अरुण कुमार के पुत्र राहुल कुमार सिंह एवं रोहन कुमार सिंह बनियापुर थाना क्षेत्र के हुराहरा गांव निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह तथा वीर बहादुर शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा एवं कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा जगदीश स्थित अपने दलान में मुझको मरवाने के लिए ला कर रखे थे यह लोग 9 अगस्त को एक 11:00 बजे मेरे भाई एवं पिता पर हत्या के इरादे से कट्टा एवं तलवार से हमला किए जिससे मेरे पिता एवं भाई का सर फट गया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों को पकड़ा गया जिसमें राकेश कुमार सिंह तथा अंकित शर्मा एवं दो मोटरसाइकिल को पकड़कर थाने को सुपुर्द किया गया इन दोनों को सोमवार के दिन जेल भेज दिया।
उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने दी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन