सीपीआई(एम) के पूर्व राज्य सचिव विजयकान्त ठाकुर की स्मृति दिवस सम्पन्न
छपरा(सारण)। विजयकान्त ठाकुर एक सच्चे और अच्छे कम्युनिस्ट ही नहीं बल्कि एक कर्मठ संगठन कर्ता भी थे।उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन पर भूमिहीनों के बीच में जमीन बँटवारे के लिये ऐतिहासिक संघर्ष किया, जिसको आज भी दरभंगा के गरीब याद करते हैं। इन्होंने न केवल शोषितों और दलितों के लिये ही संघर्ष किया बल्कि मध्यम वर्ग के हितों की लडा़ई में वो कई बार जेल यात्रा भी किये।आज उनकी प्रथम स्मृति दिवस के मौके हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना है। उपरोक्त बाते सीपीआई(एम) के राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने बिजयकान्त ठाकुर को याद करते हुए कही।अध्यक्षता एस०एन० रावत ने किया। सबसे पहले उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांली कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तदोपरान्त एलडी राय, राकेश रंजन, उमेश यादव,रतन सिंह, सरफराज खाँ एंव जयप्रकाश यादव आदि ने ठाकुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन