बाढ़ के कारण स्वतंत्रता दिवस झंडातोलन में उत्साह में कमी
पानापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। कुछ में घुटने भर तो कुछ में कमर तक पानी भरा हुआ है।ऐसे में पानी भरे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इस चिंता में है कि स्वतंत्रता दिवस का झंडातोलन कैसे होगा? इस संबंध में पदाधिकारियों द्वारा कोई विशेष आदेश नहीं देने के कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।उनकी चिंता भी जायज है जहाँ एक इंच भी जगह पानी से बंचित नही है तो भला झंडातोलन कैसे किया जाएगा। पानी से डूबे विद्यालयों में मुख्य रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर, प्राथमिक विद्यालय जीपूरा ,बुनियादी विद्यालय मोरियां सहित दर्जनों विद्यालय पानी से घिरे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा