सामुदायिक किचेन एवं बिजली सेवा बंद होने पर बाढ़पीड़ितों ने किया सड़क जाम
- एसएच 73 तरैया-मसरख सड़क को गण्डार पुल पर घंटों किया जाम
- धूप एवं गर्मी से राहगीरों को हुआ परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहारा गद्दी एवं फेनहारा तमहा के बाढ़पीड़ितों ने समुदायिक किचेन एवं बिजली सेवा बन्द होने पर एसएच 73 तरैया- मसरख सड़क गण्डार नदी पुल को घंटों जाम कर दिया।जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया।आक्रोशित बाढ़पीड़ित ललित देवी, रमावती देवी,उपेन्द्र प्रसाद एवं रोहित कुमार समेत अन्य बाढ़पीड़ितों ने बताया कि घरों में अभी भी पानी है.23 दिनों से बाढ़ की पानी में घर डूबा हुआ है।इस विकट परिस्थिति में हम सभी बाढ़पीड़ितों को सामुदायिक किचेन एवं जेनरेटर से बिजली सेवा मिल रहा था।जिसे पांच दिनों से बंद कर दिया गया है।जिससे नाराज होकर बाढ़पीड़ितों ने सड़क को जाम कर दिया है।तरैया- मसरख मुख्य सड़क गण्डार नदी पुल जाम की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस दलबल के साथ पहुँचे।आक्रोशित बाढ़पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बाढ़पीड़ित कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।बाद में स्थानीय ग्रामीणों एवं थानाध्यक्ष ने बाढ़पीड़ितों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम समाप्त कराया।जाम के कारण सड़कों पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी।जिससे घंटों बाद यातायात बहाल हुआ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन