जलालपुर के चतरा के आस-पास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, रास्तो को किया गया सील
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के चतरा में कुछ व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में चतरा में संक्रमित स्थल के उत्तर और दक्षिण में तालाब, पूरब में बिन टोलिया और पश्चिम में परती खेत तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी व स्थानीय कोपा थाना पुलिस व सम्होता मुखिया प्रतिनिधि द्वारा गांवके आवागमन मार्गो को पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन को बांस बल्ला से अवरुद्ध कर दिया गया है| वही लोगो को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। इसका अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी