बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो कार को किया जप्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सोमवार की देर शाम स्थानीय बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो कार को जप्त कर लिया। साथ कि पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बलिया मोड़ पर स्थानीय थाना पुलिस वाहन चेकिंग में लगी हुई थी तभी आगे पीछे दो कार आती हुई दिखाई दी। संदेह होने पर पुलिस ने हाथ का इशारा कर दोनों कारों को रोक दिया। उसके बाद जब तलाशी ली गई तो दोनों कार के अंदर छुपा कर रखे गए शराब के कार्टन दिखाई पड़े। उसके बाद पुलिस ने दोनों कारों को अपने कब्जे में लेकर चालक समेत 5 करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ के बाद पता चला कि बलिया से शराब लोड कर एक कार को पटना तथा दूसरी कार को छपरा ले जाया जा रहा था। इस बीच पहले से सतर्क पुलिस-कर्मियों ने बलिया मोड़ पर शराब व वाहन समेत कारोबारियों को दबोच लिया। विभिन्न ब्रांडों के जब्त विदेशी शराब की कुल मात्रा 266 लीटर बताई जाती है। गिरफ्तार लोगों में पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा निवासी रवि रौशन कुमार व दीघा कुर्जी निवासी पवन कुमार एवं वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी मंजेश कुमार व अभिषेक कुमार तथा वैशाली के हीं राजापाकर थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार पांचों के खिलाफ मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन