दुघर्टना में घायल उपचारिका की मौत
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनपुरा पंचायत स्थित पकहा गांव निवासी लुटन राम की 40 वर्षीय पत्नी मीरा देवी की मौत सड़क दुघर्टना में हो गया। जानकारी के अनुसार मीरा देवी दरियापुर अंचल के पास एक नीजी अस्पताल में उपचारिका का काम करती थी। बीते रविवार को किसी महिला की जन्में बच्चे जो उन्हीं के अस्पताल के जरिए हाजीपुर में ही एक नीजी अस्पताल में भर्ती था। जिसे देखने के लिए अस्पताल के ही एक कर्मी के साथ सुबह सात बजे बाइक से जा रही थी। तभी नयागांव रेलवे फाटक के पास एक अनियंत्रित बाइक वाले ने जोड़ीदार टक्कर मार दिया। बाइक से बाइक टकराने के बाद बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने घायल महिला की स्थति को गंभीर अवस्था में देखते हुए परिजनों ने पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया। पीएमसीएच के चिकित्सकों की लगातार कोशिश के बावजूद आखिरकार मंगलवार की सुबह में घायल महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के दो लड़का और एक लड़की है जिसमें सिर्फ एक लड़का विवाहित हैं तथा दो अविवाहित हैं। साथ ही घटना के उपरान्त परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा