राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

सारण: छपरा वासियों के जीते दिल, अब भोजपुर एसपी की नई जिम्मेदारी

सारण: छपरा वासियों के जीते दिल, अब भोजपुर एसपी की नई जिम्मेदारी

मशरख: पंकज कुमार सिंह/ जिसके इरादे बुलंद हो, जिसके कार्य मे ईमानदारी एवं कर्मठता झलकता हो, जो 24 घण्टे सारण की जनता की सुरक्षा के लिए जगता हो, जिसके नाम और काम ही अपराधियों के लिए काल हो, वैसे ही आईपीएस अपने समाज की रक्षा के लिए एक विशिष्ट पहचान रखता हैं।ऐसे ही एक शख्स आज सुर्खियों में हैं और वो नाम हैं 2011 बैच के आईपीएस, बिहार कैडर हरि किशोर राय का।अपने ट्रेनिंग काल से बेहतरीन पुलिसिंग के लिए चर्चित रहे श्री रॉय सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर के रूप में अपराध एवं अपराधियों के लिए तथा तस्कर माफियाओं के नेटवर्क का कमर तोड़ने में सफल रहे।उसके बाद पटना के ग्रामीण एसपी की बात हो या दरभंगा में सिटी एसपी चुनौतियों को स्वीकार करना और उसके प्रति वफादारी से कार्य करना, के साथ साथ नित्य नए प्रयोग से सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का माहौल तैयार करना हरकिशोर का मुख्य लक्ष्य रहा हैं।इसी विलक्षण प्रतिभा की वजह से यह अपराधियों के लिए काल बने हुए हैं और सरकार के लिए आंख का तारा।जब सारण में अपराधियों एवं बालू माफियाओं का बोलबाला चल रहा था वैसे समय मे सरकार ने सारण जिले का जिम्मेदारी युवा आईपीएस हर किशोर राय के जिम्मे सौंपी।अपने तीन साल के कार्य में एसपी ने सारणवासियों का दिल जीत लिया।

अपराधियों एवं शराब तथा बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाई करते हुए छपरा में शांति का माहौल तैयार करने में सफल रहे।मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना शराब बंदी के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ जबरदस्त एक्शन में दिखे वही बिहार में सबसे ज्यादा शराब की रिकवरी सारण से हुई थी।सरकार ने 17 अगस्त को आईपीएस को बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग किया हैं जिसमे सारण के लोगो की उम्मीद भरोसा एवं भाई के रूप में मददगार के लिए खड़े एसपी हर किशोर राय का भी नाम था।लोगो की आँखे नम हुई कि बहुत दिन बाद जिले में कोई ऐसा एसपी आए थे जो सबकी सुनते थे एवं विधि सम्मत करवाई कर लोगो को न्याय दिलाने में सफल हुए थे।सरकारी नौकरी में ट्रांसफर का आना जाना तो रहता हैं लेकिन इन तीन वर्षों के महत्वपूर्ण कार्य सदियों तक याद किये जाएंगे।

मशरक के मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह कहते हैं कि नौकड़ी में तबादला तो लगा रहता है पर इनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी न्याय प्रिय कार्यशैली से हमेशा लोगों के दिलों में राज किया। वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह कहते हैं कि उन्होंने पहला पुलिस अधिकारी देखा जो आम से खास सबकी सुनते थे पर करते हमेशा न्याय ही। प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन कहते हैं कि पुलिस अधीक्षक के रूप में हरिकिशोर सर की पहचान दिलों में जगह बना रखी है उन्होंने कभी भी पुलिस की छवि को धूमिल नही होने दिया उप प्रमुख बताते हैं कि उनके गांव में दो समुदायों में तनाव हुआ और मारपीट की घटना मे दो लोगों की मौत भी हुई उस मामले में उनसे फोन पर बात हुई तो उन्हाेंने भरोसा जताया कि आप निश्चित रहें किसी भी प्रकार का माहौल नही बिगड़ेगा और उन्होंने गांव में आकर मामले में जानकारी ली और विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया। वही लेखक पत्रकार पंकज कुमार सिंह ने उनके मशरक मे बहुत सारे कांडों में गहनता से अध्ययन किया तो लगा कि पुलिस का न्याय यदि दबे कुचले लोगों तक यदि पहुंचा तो यह उनके चुपचाप कार्य करने की शैली का प्रयोग था। एक बार मशरक थाना मे फोटो खिचते समय कहां कि पत्रकारिता मे जुनून होना चाहिए सभी मामलों में सच तक जाना चाहिए पर गरीब को न्याय और उनके अधिकार मिले ये जरूर ध्यान रखें कभी भी पत्रकारिता को व्यवसाय नही बनाये। वैसे पुलिस अधीक्षक से एक ही टेबल पर मिलना हुआ पर पत्रकार की भूमिका में पर उन्होंने कभी भी यह महसूस नही होने दिया कि वे जिले के बड़े अधिकारी हैं। उन्होंने हरपुर जान हो या पचखंडा कांड जैसे दर्जनों कांडों में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए समाजिक मर्यादा की भी रक्षा की। हरपुरजान गांव में मारपीट में दो लोगों की मौत के बाद भी नामजद लोगों को शव का क्रिया क्रम करने का आदेश अपने पुलिसिया नियम से हटकर दिया।वहीं नए पदस्थापना के बाद एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सारण जिला उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य के लिए पहला जिला की जिम्मेदारी मिली थी।तीन वर्षो के यादे सहेज कर जा रहा हूँ।यहाँ के लोग काफी मिलनसार हैं और पुलिस के कार्यो में सहयोग करते हैं, लॉ एंड आर्डर की कार्यो में सहयोग करते हैं।यहाँ के कार्यो से बहुत कुछ सीखने को मिला क्योकि पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण जिला हैं।अब भोजपुर जिले में नई जिम्मेदारी मिली हैं।