दो बाइक पर सवार पांच अपराध ने डाक्टर को हथियार के बल पर मोबाइल, नगद रुपये व एटीएम कार्ड लूट कर हुए फरार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी डॉ. विशाल कुमार मिश्रा से लूट पाट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीमिश्रा द्वारा मांझी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. विशाल की एकमा में एक निजी क्लिनिक है। दो दिन पूर्व वे शाम को क्लिनिक से गांव लौट रहे थे तभी नरवन पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराध कर्मियों ने उन्हें रोककर हथियार के बल पर उनके पास से दो मोबाइल फोन तथा जेब से कुछ नगद रुपये व एटीएम कार्ड समेत कई आवश्यक समान लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि पुल के आस-पास आपराधिक गतिविधियां बढ़ने से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। लूट-पाट की बढ़ती घटनाओं में ज्यादातर नये-नये लड़के शामिल बताये जा रहे हैं। उन पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस-पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन