जी एस बंगरा गांव को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग ग्रामीणों ने सांसद से की

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के जीएस बंगरा मे पिछले 10दिनो से बाढ का पानी प्रवेश कर जाने से ग्रामीणों ने गांव को बाढग्रस्त घोषित करने की मांग महाराजगंज सांसद से की है|ग्रामीणों विजय कुमार यादव ,अजय कुमार यादव अमर कुमार, राम अयोध्या महतो आदि ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दिए आवेदन मे बताया है कि कृषि पर निर्भर हमलोगो की धान एवं मक्का की सारी फसलें डूब चुकी हैं। कई घरों में पानी भी प्रवेश कर चुका है। पिछले 10 दिनो से लगातार हम लोग परेशान हैं। कई लोगों के पास अब खाने का सामान भी नहीं है। हम लोगों के गांव को बाढ़ ग्रस्त घोषित करते हुए सरकारी अनुदान दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के पानी में सारी फसलें डूब चुकी हैं। कई घर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ ह। वहीं सांसद ने प्रखंड के पदाधिकारियों को बाढ से प्रभावितो को सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम