बनियापुर में सर्प दंश से युवक की मौत, सदमें में परिजन
बनियापुर(सारण)। धवरी पंचायत के कटसा गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। मृत युवक 27 वर्षीय राजू महतों बताया जाता है। जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। साथ ही परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। जिसकी कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था। मृतक को दो छोटे-छोटे संतान भी है। बताया जाता है कि मृतक के घर के आस-पास में बाढ़ की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही घर मे भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जहाँ रात्रि प्रहार में घर मे विषैला सांप प्रवेश कर गया और घर मे सोये हुए युवक को डंस लिया। इधर मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। वही स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने आपदा क्षेत्र के तहत घटना होने को लेकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। युवक की मौत की घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है एवं आसपास के लोग काफी मर्माहत है। वही मामले की सूचना पर पहुँची सहाजितपुर पुलिस ने आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा