मिर्जापुर गांव में डूबने से तीन युवकाें की हुई मौत

विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में डूबने से (14 से 16 वर्षीय) तीन युवक की सोमवार को मौत हो गई वही काफी खोजबीन के बाद तीनों शवों को पानी से निकाला गया,तीनो युवक मिर्जापुर के निवासी अखिलेश राय के पुत्र 14 वर्षीय चंदन कुमार,बालेश्वर चौबे के 16 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,विनोद राय के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जा रहा है वही घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई गांव का माहौल गमगीन बनी हुई है। तीनों शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया शव को देखने के लिए गामीणों की काफी भिड़ इकठ्ठा है। घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई बाढ़ के पानी मे डूबने की घटना कम होने की नाम नही ले रह हैं लगातार ये तीसरी घटना हैं परसा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में अब तक तीन दिन में पांच लोगों की मौत हुई हैं।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम