कोपा के सम्हौता में आकाशीय बिजली गिरने से सम्होता मे ट्रांसफार्मर जला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर(सारण)। प्रखण्ड के सम्होता ग्राम स्थित ब्राह्मण टोला का 63 के बी ए का ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को सुबह जल गया |जिसके कारण टोले की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गई है |फलस्वरूप टोला वासियों को काफी कष्ट झेलना पर रहा है।।ग्रामीणों ने बताया कि 23 अगस्त 2020 को सुबह 8 बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ट्रांसफार्मर पर गिर पड़ा |ग्रामीणों ने उक्त समस्या को जे ई को बताया। हालांकि जेई ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का अश्वासन दिया है|


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम