श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शिक्षक मनोज प्रसाद यादव को किया गया याद
अमनौर(सारण)। प्रखंड के डीबीएसडी कॉलेज भेल्दी के सभागार भवन में नियोजित शिक्षक मनोज यादव के मृत्यु पर मंगलवार को समन्वय समिति व इप्टा परिवार के तत्वधान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य ब्रह्मानन्द पाण्डेय व मंच संचालन अम्बिका राय ने किया। श्रद्धांजलि सभा का प्रारम्भ शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर सिंह व शिक्षा पदाधिकारी विश्व नाथ मिश्रा ने उनके चित्रों का लोकार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित सैकड़ो शिक्षक बारी-बारी से उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दिया। सम्बोधन करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय ने कहा मनोज जी शिक्षित एवं प्रगतिशील समाज का सितारा थे, जो अब अस्त हो गया। जिला अध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि इनकी मृत्यु से शिक्षक समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। एक तरफ सरकार के गलत रवैया के कारण कोरोना महामारी में हमारे कई शिक्षक अपना जान गवा चुके,एक भी शिक्षको के प्रति यह सरकार सहानुभूति नही दिखाई।नीतीश कुमार के शिक्षक बिरोध नीति के वजह से शिक्षको की मृत्यु हो रही है। हम सभी संकल्पित होकर ऐसे सरकार को सत्ता बोहिन करे। उक्त अवसर पर, मुख्य रूप से बीइओ विश्वनाथ मिश्रा, शिक्षक ,जिला सचिव संजय कुमार राय,प्राचार्य महात्मा प्रसाद गुप्ता,मुखिया रमेश राय,नीरज शर्मा,ब्रजेश कुमार यादव,शैलेन्द्र राय, मनोज यादव,श्री भगवान शर्मा,त्रिलोकी यादव,इंदु कुमारी,राजन सिंह,कमलेश्वर यादव,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन