एनएच पर बह रहा पानी बाढ़ का पानी में फंसा दो ट्रक, आवागमन 5 घंटे तक बाधित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पिछले एक माह से लगातार बाढ़ का पानी बह रहा है। जिससे बड़े से लेकर छोटे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।मंगलवार को चांदचक के समीप दो ट्रक बाढ़ के पानी में सड़क पर बने गड्ढे में धंस गई।ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक के सड़क क्षतिग्रस्त हिस्से में लगने से टायर पंचर हो गई।जिसके बाद वही दूसरी ट्रक निकालने के क्रम में दोनों फंस गए।एक ही जगह दोनों ट्रकों के फँसने से बाइक से लेकर चारपहिया वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। बता दें कि बाढ़ का प्रकोप शुरू होते ही सड़क निर्माण कंपनी और भेल्दी पुलिस ने वाहनों की परिचालन पर रोक लगाने हेतु कई जगह सड़कों को सील किया था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम