एनएच पर बह रहा पानी बाढ़ का पानी में फंसा दो ट्रक, आवागमन 5 घंटे तक बाधित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पिछले एक माह से लगातार बाढ़ का पानी बह रहा है। जिससे बड़े से लेकर छोटे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।मंगलवार को चांदचक के समीप दो ट्रक बाढ़ के पानी में सड़क पर बने गड्ढे में धंस गई।ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक के सड़क क्षतिग्रस्त हिस्से में लगने से टायर पंचर हो गई।जिसके बाद वही दूसरी ट्रक निकालने के क्रम में दोनों फंस गए।एक ही जगह दोनों ट्रकों के फँसने से बाइक से लेकर चारपहिया वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। बता दें कि बाढ़ का प्रकोप शुरू होते ही सड़क निर्माण कंपनी और भेल्दी पुलिस ने वाहनों की परिचालन पर रोक लगाने हेतु कई जगह सड़कों को सील किया था।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान