नगर पंचायत कार्यालय रिविलगंज के कर्मचारीयों एवं पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सुधांशु रंजन ने किया सम्मानित
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। बिहार विधान परिषद् के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन लागातार सारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में घुमघुम कर कोरोना योद्धाओं को एवं पत्रकार को सम्मानित करने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में सारण जिला के नगर पंचायत कार्यालय रिविलगंज के सभागार में कोरोना योद्धाओं के साथ- साथ पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी में भी आम जनता की सेवा में लगे रिविलगंज नगर पंचायत के कर्मचारी वार्ड पार्षद तथा कोरोना से संबंधित खबरो को बिना डरे लगातार लोगों तक पहुचाने का कार्य जो पत्रकार जो कर रहे है वे सभी सम्मानित होने का हकदार है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे गर्व है कोरोना संकट के इस विकट परिस्थिति में भी ये सभी अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सेवा करने में लगातार डटे हुए हैं। उन सभी पर मुझें ही नहीं पूरे सारण की जनता को भी गर्व होना चाहिए। सुधांशु रंजन ने अपने हाथों से रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव प्रमुख पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह पप्पू वार्ड पार्षद मोहम्मद मिंटू राय दी ना चौधरी सुनील राय दीपक मिश्रा विजय कुमार सिंह पत्रकार मनजीत नारायण सिंह बसंत नारायण सिंह आसिफ खान अमित कुमार विशाल कुमार सहित रिविलगंज नगर पंचायत के अन्य वार्ड पार्षद एवं रिविलगंज प्रखंड के सभी कर्मचारियों को भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने करुणानिधि के तौर पर उन सभी को सम्मानित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी